28
Jan
रांची,: सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत झारखंड के रांची जिले के कांके और बुढ़मू ब्लाक के बोरिया, मक्का, चकमे एवं मूरूपिरी सहित कुल 4 पंचायतों के विद्यालयों, आंगनबाड़ी, सामुदायिक एवं सार्वजनिक स्थलों में ‘‘यथासंभव प्रयास सम्पूर्ण विकास’’ (वाईपीएसवी) संस्था के सहयोग से आर0ओ0 सिस्टम के साथ कुल 20 वाटर कूलरों की संस्थापना करवायी गयी। इस सिस्टम के माध्यम से सीएमपीडीआई के कमांड एरिया/परिचालन क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीण और उसके आसपास के स्थानीय समुदायों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा। इस परिप्रेक्ष्य में आज बोरिया स्थिल बिरसा मध्य विद्यालय में आज…