12
Nov
लातेहार । पी वी यू एन एल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना लातेहार द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए सामुदायिक विकास के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है । इसी क्रम में आज दिनांक को ग्राम पंचायत चेतर में लगभग 140 बुजुर्ग एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल का वितरण कैंप लगाकर किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत मुखिया प्रकाश सिंह तथा बनहरदी परियोजना से आर.बी. सिंह (अपर महाप्रबंधक) तथा विनेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक) मौजूद रहे। हितग्राहियों द्वारा बनहरदी परियोजना के इस पहल की सराहना की गई एवं कंबल प्राप्त कर प्रसन्नता से वे अपने…
