24
Apr
राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में हाल ही में अग्निशमन सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में ठेका श्रमिकों के लिए अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सत्र की अध्यक्षता महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ), जे बी पटनायक ने की। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ), एम आई सोनकुसरे भी उपस्थित थे। अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला में आयोजित सत्र में संयंत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 70 ठेका श्रमिकों ने भाग लिया। उप प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ), शुभब्रत साहू द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम में सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों तरह की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को अग्निशामक यंत्रों के सुरक्षित उपयोग और संचालन, घर…