03
Feb
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आठ कोर उद्योगों के सूचकांक (आईसीआई) (आधार वर्ष 2011-12) के अनुसार, आठ कोर उद्योगों में कोयला क्षेत्र ने 5.3 प्रतिशत (अनंतिम) की उच्चतम वृद्धि दर्शाई है, जो दिसंबर 2024 में 215.1 अंक तक पहुंच गई है, जबकि दिसंबर 2023 में यह 204.3 अंक थी। अप्रैल से दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान कोयला उद्योग का सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि के 167.2 अंकों से बढ़कर 177.6 अंक हो गया, जो 6.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है, जो सभी आठ प्रमुख उद्योगों में सबसे अधिक है। आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों में उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है: सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात। अप्रैल से दिसंबर 2024 की अवधि के लिए सूचकांक में वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि की…