05
Feb
राउरकेला।बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी) ने सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के पूर्व निदेशक प्रभारी और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित उद्योग प्रमुख, अतनु भौमिक को मानद डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनोरिस कॉसा) की उपाधि से सम्मानित किया है। 5 फरवरी, 2025 को बीपीयूटी सभागार में आयोजित प्रतिष्ठित तकनीकी विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने मानद उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर बीपीयूटी के कुलपति प्रो. अमिया रथ और कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। श्री भौमिक ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपनी प्रतिष्ठा और योगदान के आधार पर राज्य में एक स्थापित स्थान…