04
Feb
सिंगरौली। हिंडाल्को महान में चार वरिष्ठ कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। इस अवसर पर इकाई प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ, मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा, स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार, पावर प्लांट हेड प्रांजल पाठक, वित्त प्रमुख सुशांत नायक, सुरक्षा प्रमुख कर्नल गौरव चतुर्वेदी, एवं पॉट रूम प्रमुख गौरव वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत केक काटकर की गई, जिसके बाद सभी अधिकारियों और सहकर्मियों ने शशिकांत द्विवेदी (पॉट रूम रेडक्सन), जय प्रकाश सिंह (सी.टी.एस. इंफ्रास्ट्रक्चर), अशोक कुमार…