01
Jul
पटना। एनटीपीसी बाढ़ की स्टेज-1 की तीसरी इकाई (660 मेगावाट) से दिनांक 01 जुलाई 2025 को 00:00 बजे से वाणिज्यिक बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है। इससे पहले दिनांक 05 जून 2025 को इस यूनिट का 72 घंटे का फुल लोड ट्रायल ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया था। ट्रायल के दौरान संयंत्र के सभी तकनीकी, परिचालन और सुरक्षा मानकों का सघन परीक्षण किया जाता है, जिसे सफलतापूर्वक पार कर लिया गया। इस यूनिट के वाणिज्यिक संचालन में आने से बिहार को अब अतिरिक्त *383* मेगावाट बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी। वर्तमान में एनटीपीसी बाढ़ के स्टेज-1 और…