01
Feb
बारा अंता । एनटीपीसीअंता द्वारा नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत नि:शुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित चश्मा वितरण समारोह में 270 मरीजों को चश्मे प्रदान किए गए, जिनकी दिसंबर और जनवरी माह में मोतियाबिंद सर्जरी की गई थी। एनटीपीसी चिकित्सालय अंता में 10 दिसंबर 2024 को आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 631 मरीजों की जांच की गई थी। इनमें से 270 मरीजों को मोतियाबिंद सर्जरी की आवश्यकता पाई गई, जिनकी सर्जरी दिसंबर और जनवरी में सफलतापूर्वक संपन्न की गई। 1 फरवरी को इन सभी मरीजों को चश्मे वितरित किए गए ताकि वे…