18
Jun
चंदौली/ प्रमुख सचिव, कृषि विभाग, उ०प्र०, शासन लखनऊ के निर्देश पर जनपद में स्थापित औद्योगिक संस्था जैसे-कैटल फीड, कुक्कुट फीड, साबून, पेंट, बार्निस, मुद्रण स्याही, लिबास चादरें, प्लाईवूड, लेमिन बोर्ड, पार्टीकल बोर्ड के निर्माण में प्रयोग किये जा रहे अनुदानित यूरिया की जांच कर अनुदानित यूरिया के प्रयोग किये जाने पर सम्बन्धित फर्मों पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु टीम का गठन जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के आदेश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा उपायुक्त उद्योग के साथ संयुक्त छापे की कार्यवाही की गयी। छापे के दौरान कुल 05 औद्योगिक इकाईयों एवं…