06
Feb
प्रशासन से आज भी हुई सिक्स लेन चाहने वाले नगरवासियों की बातचीत पीडीडीयू नगर । मुगलसराय कोतवाली से फोन आने पर सिक्स लेन चाहने वाले आंदोलनकारी आज थाना मुगलसराय पहुंचे । कोतवाली मुगलसराय में मुगलसराय के सिक्स लेन चाहने वाले लोगों के साथ एसडीएम मुगलसराय , क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि मंडल तथा कोतवाल मुगलसराय के साथ लंबी वार्ता हुई। अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि एक्सईएन पीडब्ल्यूडी मुगलसराय बार बार अपना बयान बदल रहे हैं । अब वह कह रहे हैं कि पूरे मार्केट में फोरलेन रोड बनेगी । जबकि उनका डीपीआर व…