14
Jun
हासिल किया एक बड़ी परिचालनीय उपलब्धि बर्नपुर / इस्को इस्पात संयंत्र (आई एस पी), बर्नपुर की वायर रॉड मिल ने हाल ही में एफ ई 550 डी ग्रेड के टी एम टी कॉइल का सफलतापूर्वक रोलिंग कर एक और मील का पत्थर पार किया है जिससे उत्पादन क्षमता और लाभप्रदता दोनों में वृद्धि हुई है। ई डी (वर्क्स) दिप्तेन्दु घोष ने इस अवसर पर कहा की वायर रॉड मिल टीम ने इस उपलब्धि से परिचालनिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है जिससे बाज़ार में इसकी बढ़ती मांग को पूरा करते हुए मिल की वित्तीय स्थिति को…