SONBHADRA

चतरा मंडल के शिवाला गांव में सवर्ण आर्मी की बैठक, संगठन विस्तार पर जोर  

चतरा मंडल के शिवाला गांव में सवर्ण आर्मी की बैठक, संगठन विस्तार पर जोर  

चतरा, सोनभद्र। चतरा मंडल के शिवाला गांव में आज "गांव-गांव चलो अभियान" के तहत सवर्ण आर्मी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार शुक्ला ने की। इसका मुख्य उद्देश्य सवर्ण आर्मी के संगठनात्मक विस्तार को गति देना और सवर्ण समाज के हितों की रक्षा के लिए ठोस रणनीति तैयार करना था।   बैठक में चतरा मंडल के लिए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। कपिलकांत पाठक को मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह को मंडल संयोजक, नंदलाल तिवारी को सह-संयोजक, मनीष त्रिपाठी को ग्राम अध्यक्ष, आकाश तिवारी को आईटी प्रभारी, शिव पूजन तिवारी…
Read More
9 जुलाई के राष्ट्रीय आम हड़ताल का भाकपा करेगी समर्थन

9 जुलाई के राष्ट्रीय आम हड़ताल का भाकपा करेगी समर्थन

भाकपा की नई जिला काउंसिल की बैठक में ओबीसी आरक्षण फैसले का स्वागत सोनभद्र। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जून माह में हुए 15 वें जिला सम्मेलन में चुने गए नए काउंसिल सदस्यों की पहली बैठक पार्टी के जिला क्षेत्रीय कार्यालय पटवध पर पार्टी के सीनियर व मजदूर नेता कामरेड राजेन्द्र प्रसाद  की अध्यक्षता में संपन्न हुई।भाकपा जिला कौंसिल की बैठक में अध्यक्षता करते हुए का0 राजेन्द्र प्रसाद ने नव निर्वाचित कौंसिल सदस्यों को बधाई दी और नई कौंसिल को पार्टी के जनाधार व उसके मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा…
Read More
प्रधानमंत्री आवास की नहीं हो रही है सुनवाई , क्षुब्ध लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

प्रधानमंत्री आवास की नहीं हो रही है सुनवाई , क्षुब्ध लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

सोनभद्र। नव सृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कुड़वा में  वर्ष 22-23  प्रधानमंत्री आवास में जमकर  धाँधली करने का मामला प्रकाश में आया था जिसके क्रम में ग्राम पंचायत कुड़वा निवासिनी इसरावती देवी पति स्व. अरुण निराश्रित महिला का वर्ष 22-23 में  प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसे ग्राम पंचायत सदस्य/ जन प्रतिनिधि व संबंधित लोगों के द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया गया। जिसके संबंध में लाभार्थी द्वारा पूर्व में खंड विकास कार्यालय कोन व थाना कोन को लिखित शिकायती पत्र  सौंपकर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग किया था  और वहीं मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ नंबर…
Read More
मोहर्रम का पर्व परम्परागत तरीके से शांतिपूर्वक सम्पन्न 

मोहर्रम का पर्व परम्परागत तरीके से शांतिपूर्वक सम्पन्न 

 सोनभद्र।  मोहर्रम का जुलूस पूरे जिले में ग़मगीन माहौल में पूरे जोशो ख़ुलूस से मनाया गया।  युवाओं ने यादे कर्बला में करतब दिखाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया, वंही बच्चों  ने भी उत्साहित होकर या हुसैन, हक़ हुसैन के नारे लगा रहे थे। सबसे पहले ताज़िया रिज़वी कटरा से उठकर हिराबाबा व दीपनगर/कबिलटोला की ताजियों का मिलान टैक्सी स्टैंड पर हुआ, उसके बाद ये ताज़िया  नई बस्ती की ताजियों से मिलान किया उसके बाद ब्रह्मबाबा कि ताजियों को साथ लेकर पूरब मोहाल, हमीद नगर की ताजियों का मिलान करते हुए नगरपालिका पार्क में इकट्ठी हुई और कुछ देर वंही रुकी…
Read More
डीएम ने आवासीय परिसर में किया अर्जुन वृक्षारोपण

डीएम ने आवासीय परिसर में किया अर्जुन वृक्षारोपण

सोनभद्र। वन महोत्सव सप्ताह में रेशम विकास विभाग द्वारा अर्जुन वृक्षारोपण जिलाधिकारी बी एन सिंह द्वारा   आवासीय परिसर में किया गया। इस अवसर पर रेशम विभाग के सहायक निदेशक नागेंद्र राम अपने कार्मिकों के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान सहायक निदेशक रेशम नागेंद्र राम ने बताया  कि रेशम विभाग के बृहद वृक्षारोपण अंतर्गत 28000 पौधे का लक्ष्य आवंटित है। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। जनपद में विभाग के 26 राजकीय रेशम फार्म है जिससे लगभगएक हजार कीटपालक जुड़े हुए है। सोनाचाल के कोन, दुद्धी, म्योरपुर, बभनी  में तसर रेशम उत्पादन का ज्यादा कार्य हो रहा है। इसके…
Read More
सोन निषाद मत्स्य जीवि सहकारी समिति द्वारा मॉडल बायलॉज को लेकर अहम बैठक आयोजित

सोन निषाद मत्स्य जीवि सहकारी समिति द्वारा मॉडल बायलॉज को लेकर अहम बैठक आयोजित

सोनभद्र,/ चोपन ।सोन निषाद मत्स्य जीवि सहकारी समिति लिमिटेड, सिन्दुरिया (विकास खंड चोपन, तहसील ओबरा, जिला सोनभद्र) द्वारा 6 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक न्याय पंचायत सिन्दुरिया में स्थित  सुशील साहनी के मकान पर आयोजित की गई, जिसमें समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य सहकारी समितियों के लिए निर्धारित मॉडल बायलॉज को अपनाने को लेकर विचार-विमर्श करना था। इस संबंध में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, सोनभद्र द्वारा समिति को मॉडल बायलॉज को अंगीकार (एडाप्ट) किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। समिति के सदस्यों ने इस…
Read More
चंद्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर मुक़दमा दर्ज करने का आदेश

चंद्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर मुक़दमा दर्ज करने का आदेश

सोनभद्र। चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज मधुपुर के फर्जी मतदाता सूची तैयार करके अनुमोदन मामले मे प्रबंध सोसाइटी अध्यक्ष उदय नाथ सिंह द्वारा अधिवक्ता विकाश शाक्य के जरिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक यादव ने दयाशंकर सिंह प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।  समिति चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज मधुपुर के प्रबंध समिति का अध्यक्ष उदयनाथ सिंह तथा सरनाथ यादव उप प्रबंधक,धर्मु कोषाध्यक्ष,लाल,रामराज सिंह,राम आधार सिंह,भगवान दास,केशनाथ,नन्हकू सिंह, रामप्रसाद सिंह सदस्य हैं। कॉलेज के प्रशासन योजना के अनुसार प्रबंधक सदस्यता का प्रकरण प्रबंध समिति में विचार हेतु रखे जाने का विधान है जिसे…
Read More
संजीब कुमार साहा ने संभाला एनटीपीसी विंध्याचल के परियोजना प्रमुख का कार्यभार

संजीब कुमार साहा ने संभाला एनटीपीसी विंध्याचल के परियोजना प्रमुख का कार्यभार

सोनभद्र । एनटीपीसी विंध्याचल में एक नई ऊर्जा, नई दिशा और नए संकल्प का संचार हुआ है। दिनांक 2 जुलाई 2025 को संजीब कुमार साहा ने परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। एनटीपीसी में अपने 34 वर्षों के समर्पित सेवा अनुभव के साथ साहा एक कुशल प्रशासक, तकनीकी विशेषज्ञ और प्रेरणादायी नेतृत्वकर्ता के रूप में विख्यात हैं। कोलकाता विश्वविद्यालय से विद्युत अभियंत्रण में स्नातक और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से पावर सिस्टम में परास्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने 1991 में एनटीपीसी में कार्य की शुरुआत की। श्री साहा ने फरक्का, बदरपुर,…
Read More
पेंशन से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन पत्र का निस्तारण सभी अधिकारीनिर्धारित समय अवधि में करें सुनिश्चित

पेंशन से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन पत्र का निस्तारण सभी अधिकारीनिर्धारित समय अवधि में करें सुनिश्चित

सोनभद्र जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में डी0एम0सी0ए0ई0/ ए0सी0सी0ए0ई0 जिला दिव्यांगता समिति/लोकल लेवल कमेटी/डी0एम0टी0 की बैठक आयोजित की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त दिव्यंाग पेंशन के लाभार्थियों का निर्वाचन सूची में टैगिंग करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनो का वोटर लिस्ट में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, जिला पंचायत राज अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शत-प्रतिशत बूथो पर शौचालय, रैम्प, हैण्ड रेलिंग का निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें, यू0डी0आई0डी0 कार्ड योजनान्तर्गत आनलाईन किये गये आवेदन-पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित…
Read More
लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा डॉक्टर डे एवं सी.ए. डे पर चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का किया सम्मान

लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा डॉक्टर डे एवं सी.ए. डे पर चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का किया सम्मान

रेणुकूट,/ लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी नगर एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सी.ए.) को “डॉक्टर डे” एवं “सी.ए. डे” के अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर हिण्डाल्को हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीलम त्रिपाठी को अंग वस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन रोबिन श्रीवास्तव, लॉयन लेडी चारु श्रीवास्तव एवं शशि पांडे सहित सचिव लॉयन बृजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन नवीन जोशी, लॉयन सुभाष राय, लॉयन सुनील दुबे, लॉयन सुनील अग्रवाल, लॉयन गोपाल सिंह, लॉयन विष्णु मोदी,…
Read More