एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक ने किया स्कूली बच्चों में स्वेटर का वितरण

 सरकारी स्कूल के 500 बच्चों को दिया गया स्वेटर

पटना। एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत कन्या मध्य विद्यालय, अदालतगंज, पटना के 500 से अधिक बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के कार्यकारी निदेशक, सुदीप नाग ने स्वेटर वितरण कार्यक्रम की अगुवाई की।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में,  नाग ने कहा, “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि स्कूल में पढ़ाई करने वाले हर बच्चे को मूलभूत सुविधाएं मिलें। एनटीपीसी हमेशा से इस दिशा में प्रयासरत रहा है। चाहे वह पावर स्टेशनों के आवासीय परिसरों में संचालित स्कूलों में स्थानीय बच्चों को अवसर प्रदान करना हो या राज्य सरकारों को शिक्षा के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने में सहयोग करना हो, एनटीपीसी ने अपनी प्रतिबद्धता हमेशा निभाई है।” श्री नाग ने बच्चों को केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय ‘खेलो इंडिया’ जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक  नृपेन्द्र कुमार ने एनटीपीसी के इस प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त करते हुए कहा, “एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय हमेशा जरूरतमंद बच्चों और समुदाय के विकास के लिए इस तरह की कल्याणकारी गतिविधियां आयोजित करता रहा है। यह बच्चों के भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” इस कार्यक्रम में एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख  अनिल कुमार चावला, विश्वनाथ चन्दन, सुमितेश कुमार, सचिन्द्र कुमार झा, जीत सिंह संधू और विद्यालय के सभी अध्यापक सहित बड़ी संख्या में लाभान्वित बच्चों उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय पटना और इसके आस-पास के क्षेत्रों में अपनी नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। एनटीपीसी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में हमेशा अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *