22
Mar
सेवानिवृत दरोगा देवनाथ राय की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे कई दिग्गज सिवान, पटना। दरौंदा प्रखंड के पीपरा गांव में समाजसेवी आशुतोष कुमार चंदन व डॉक्टर अभिषेक कुंदन के पिता सेवानिवृत्त दरोगा स्व. देवनाथ राय की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने उनके योगदान को याद किया और उनके आदशों को अपनाने का संकल्प लिया. सभा में राजद नेता मुन्ना शाही ने कहा कि शरीर नश्वर है, लेकिन कर्म अमर रहते हैं. उन्होंने कहा देवनाथ बाबू ने समाजसेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह हमेशा याद किया जाएगा। जिला पार्षद धर्मेंद्र…