25
Apr
- प्रज्ञा कपूर ने 95 प्रतिशत अंक के साथ 7वां व चित्रांशी ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10वां स्थान किया प्राप्त- विद्यालय का रहा 98 प्रतिशत परिणाम वाराणसीः गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की दो छात्राओं ने जिले की टॉपर सूची में शामिल होकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। गोपी राधा की अंग्रेजी माध्यम की छात्रा प्रज्ञा कपूर को 600 में 570 अंक प्राप्त करते 95 प्रतिशत के साथ जिले में सातवां स्थान मिला। वहीं हिन्दी माध्यम की चित्रांशी कुशवाहा को 600 में 566 अंक मिले। 94.33 प्रतिशत के साथ चित्रांशी ने जिले में 10वां स्थान प्राप्त…