26
Nov
सोनभद्र। अध्यक्ष, साडा/आयुक्त विंध्याचल मण्डल मीरजापुर राजेश प्रकाश ने 25 नवम्बर, 2025 को सिंचाई विभाग पिपरी के गेस्ट हाउस में शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के कार्यों के संबंध में सचिव/साडा/मुख्य विकास आधिकारी जागृति अवस्थी, अधिशासी अभियन्ता गण, जेई, विद्युत विभाग के एस0डी0ओ0, अवर अभियन्ता के साथ समीक्षा बैठक किये। बैठक के दौरान उन्होंने साडा द्वारा निर्माणाधीन पुलिया, सड़क, भवन, का उण्ड्रीवाल के कार्याें की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से गहनता पूर्वक करते हुए स्थिति का जायजा लिये। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल से समस्त सामग्रियों की खरीददारी की जाये, जेम पोर्टल से…
