29
Jul
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अंतर्गत इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच) के नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान (एनटीआई) द्वारा 29 जुलाई 2025 को भारतीय शिशु रोग संघ (आईएपी) के सहयोग से विश्व ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) दिवस मनाया गया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. सोनिया जोशी मुख्य अतिथि थीं। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कोषाध्यक्ष (आईएपी), डॉ. अर्चना बेहरा सम्मानित अतिथि थीं, जबकि सलाहकार (शिशु रोग), डॉ. पूनम एक्का अतिथि वक्ता थीं। मंच पर प्रधानाचार्या (एनटीआई), सुश्री विद्युत प्रभा गोथ, और उप-प्रधानाचार्या (एनटीआई), सुश्री नबनीता जेना भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर एनटीआई के शिक्षकगण और कर्मचारी…
