23
Aug
राउरकेला। इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच), राउरकेला की समर्पित न्यूरोसर्जरी टीम ने एक बार फिर अपनी असाधारण विशेषज्ञता का प्रदर्शन करते हुए इस आम मिथक को तोड़ दिया है कि रीढ़ की सर्जरी से हमेशा लंबे समय तक रिकवरी होती है। टीम ने एक 41 वर्षीय महिला कर्मचारी की तत्काल लम्बर स्पाइन सर्जरी सफलतापूर्वक की, जिससे वह प्रक्रिया के अगले ही दिन फिर से चलने में सक्षम हो गई। मरीज को भर्ती होने से तीन दिन पहले, दोनों पैरों तक फैले गंभीर पीठ दर्द, खड़े होने, चलने, बिस्तर पर करवट लेने में असमर्थता और पेशाब व मल त्यागने में कठिनाई के…
