12
Dec
सोनभद्र । जिले में खनन नियमों की सख्ती भले ही कागज़ों में चमकती दिखे, लेकिन ज़मीनी हकीकत दुद्धी तहसील मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित कोरगी बालू साइट पर बिल्कुल उलटी कहानी कहती दिखाई देती है। यहाँ अवैध खनन का खेल इतना बेखौफ चल रहा है कि न सीमांकन की परवाह, न पर्यावरणीय मानकों की चिंता बस गाड़ियों की आवाजाही, मशीनों की गर्जन और नदी की छाती चीरते हुए दिन-रात बालू की निकासी।स्थानीय लोगों ने बताया कि साइट से इन्वाइस बिल पर बालू बेची जा रही है, जबकि बाहर जाने वाली भारी गाड़ियों को रात के अंधेरे में भरकर…
