26
Mar
एनटीपीसी नबीनगर लिख रहा है विद्युत उत्पादन और ग्रामीण विकास की नयी कहानी औरंगाबाद । एनटीपीसी नबीनगर में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियो ने पावर प्लांट के प्रदर्शन और उपलब्धियो से मीडिया को अवगत कराया। कार्यक्रम में विभन्न संस्थाओ से आए मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए, परियोजना प्रमुख सह कार्यकारी निदेशक एल के बेहेरा ने कहा की एनटीपीसी नबीनगर ना केवल बिजली उत्पादन में बल्कि ग्रामीण विकास में भी अपनी भागीदारी सफलता पूर्वक निभा रहा है। नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन 1980 मेगा वाट क्षमता वाला पावर प्लांट है जिसका बिहार राज्य के…
