05
Feb
हिण्डाल्को रेनुसागर में दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह आयोजित अनपरा सोनभद्र। हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन स्थित प्रेक्षागृह में रेणुसागर प्रबन्धन द्वारा बीते चार फरवरी को आयोजित दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह में संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को जिन्होंने संस्थान में अपनी सेवा के बहुमूल्य 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन्हें दीर्घकालीन सेवा सम्मान से सम्मानित करते हुए अभिन्दन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आरपी सिंह, दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ,हेड मानव संसाधन शैलेश विक्रम सिंह,संचालन हेड मनीष जैन,मेंटिनेश हेड जगदीश पात्रा द्वारा 21 श्रमिक वर्ग, 39 स्टाफ वर्ग सहित कुल 60 …
