22
Feb
दो दिवसीय"राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP- 2020) के लिए समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण: विकसित भारत 2047 को आकार देना"विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का समापन औराई, भदोही । केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई भदोही में आज सरदार पटेल की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर इंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय"राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP- 2020) के लिए समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण: विकसित भारत 2047 को आकार देना"विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रमाशंकर त्रिपाठी अवकाश प्राप्त प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रहे। समापन दिवस के प्रथम सत्र में आयोजित तकनीकी सत्र में…