एनटीपीसी टांडा परियोजना में हिन्दी पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ एवं हिन्दी गोष्ठी का आयोजन
अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा परियोजना में 15 सितम्बर 2025 को परियोजना प्रमुख सम्मेलन कक्ष में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने हिन्दी पखवाड़ा 2025 का औपचारिक शुभारंभ किया और सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई।
इस अवसर पर हिन्दी गोष्ठी का आयोजन भी हुआ, जो दो सत्रों में संपन्न हुई: प्रथम सत्र – युवा कार्यपालकों के साथ एवं द्वितीय सत्र – हिन्दी पखवाड़ा उद्घाटन एवं गोष्ठी, एसएमसी सदस्यों के साथ।
कार्यक्रम के वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध कवि अभय सिंह “निर्भीक” रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया, जो देश की एकता और अखण्डता को मजबूत करने का ऐतिहासिक निर्णय था। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के पश्चात सरकारी एवं गैर-सरकारी स्तर पर हिन्दी को जन-जन तक पहुँचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने हिन्दी पर अपनी स्वलिखित कविताओं का काव्यपाठ भी प्रस्तुत किया। समारोह में कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग का आग्रह करते हुए कहा कि “हिन्दी में कार्य करना सहज और गर्व का विषय है।” उन्होंने हिन्दी पखवाड़ा 2025 की सफलता की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) हर्ष कुमार सेठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) राम नारायण त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सतर्कता) सुभाष चन्द्र सिंह, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, सभी एसएमसी सदस्य , परियोजना के राजभाषा नोडल अधिकारी, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मानव संसाधन विभागाध्यक्ष रजनीश कुमार खेतान ने परियोजना में हिन्दी की नीतियों एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 29 सितम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले हिन्दी पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों, परिवारजनों एवं सहयोगियों के लिए हिन्दी निबंध लेखन, हिन्दी चलचित्र प्रदर्शन, तथा हिन्दी कार्यशालाओं जैसी विविध प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। उन्होंने सभी से इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
