अभोली में जल जीवन मिशन का काम अधूरा, सीडीओ ने दिया कार्रवाई का आदेश

 भदोही । मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत विकासखंड अभोली में अभोली पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया I  निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जल निगम खंड विकास अधिकारी अभोली व कार्यदाई संस्था G A इंफ्रा संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे  I सत्यापन के दौरान पाया गया कि इस परियोजना का सर्टिफिकेशन जनवरी 2024 में हो गया है किंतु टेस्टिंग के बाद आज तक जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई है  I टैब कनेक्शन का कार्य भी पूरा नहीं किया गया है I संस्था द्वारा घरों के पास जो टैब कनेक्शन किए गए हैं उसमें प्लास्टिक की टोटी लगा है तथा किसी भी प्वाइंट की ग्राउटिंग नहीं की गई है I संस्था द्वारा रोड रेस्टोरेशन का भी कार्य नहीं किया गया है बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर कई रोड का रेस्टोरेशन  कार्य किया गया है  I जनवरी 2024 में सर्टिफिकेशन होने के पश्चात भी अभी  जलापूर्ति न कराए जाने पर संस्था के प्रतिनिधि को कड़ी चेतावनी दी गई I मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया वे 15 दिन के अंदर समस्त कनेक्शन को पूर्ण कराते हुए मानक के अनुसार कार्य पूर्ण करा कर जलापूर्ति सुनिश्चित कराएं  I अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया जाता है कि वह सर्टिफिकेशन के बाद भी इस परियोजना से जलापूर्ति ना होने के संबंध में संस्था के विरुद्ध नियमानुसार करवाई कराया जाना सुनिश्चित कराएं I 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *