03
Feb
परिवार की टूटी उम्मीदें, पुलिस और सोशल मीडिया पर टिकी निगाहें हर तरफ तलाश जारी, क्या मासूम सही-सलामत मिल पाएंगे? चंदौली/ जिले के तहसील नौगढ़ में सोनभद्र की सीमा से सटे उदितपुर सुर्रा गांव के पास जंगल में बेर खाने निकले तीन मासूम बच्चे रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। घटना के बाद से इलाके में हड़प्पा मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार को भैरवा गांधी बहुआर सोनभद्र निवासी प्रेम कुमार बियार के तीन बच्चे—प्रतीक (13), प्रतिमा (9) और प्रीतम (6)—बेर खाने के लिए निकले थे। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे! पहले तो परिजनों ने सोचा…