गाडरवारा। बालभारती पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्रों ने इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय का कुल परिणाम 100% रहा, जिसमें कुल 31 विद्यार्थियों में से 14 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया।

विद्यालय के छात्र आयुष तिवारी ने 98.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं छात्रा चैतन्या बोहरे ने भी 96.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर कब्जा किया तथा छात्र नमन पलोड ने 95.4%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर अपना अधिकार जमाया।
प्राचार्य डॉ अनुराग पांडेय ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की समर्पित शिक्षण पद्धति और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।” उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी (सी एस) तथा एन टी पी सी के सहयोग की भी सराहना की

विद्यालय द्वारा समय पर पाठ्यक्रम की पूर्ति, अतिरिक्त कक्षाओं, मॉडल टेस्ट और व्यक्तिगत मार्गदर्शन जैसी कई शैक्षणिक योजनाएँ लागू की गईं, जिनका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिला। प्राचार्य ने जानकारी दी कि आगामी सत्र से करियर काउंसलिंग , ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा जिससे विद्यार्थी भविष्य में इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके l

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
