जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के पटलों सहित परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

पटल सहायकों को अभिलेखों का रखरखाव बेहतर ढंग से करने का दिए निर्देश

चन्दौली/ जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग आज सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर वहां स्थित विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न पटलों के अंतर्गत सम्पादित किये जाने वाले सभी कार्यों का अच्छे ढंग से अभिलेखीकरण किया जायें तथा अभिलेखो का रखरखाव बेहतर ढंग से रखे।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के नजारत अनुभाग, खनिज विभाग, आईजीआरएस पटल, आपदा प्रबंधन पटल, सीआरए सहित अन्य पटल की भ्रमण कर पटल सहायक के कार्यों को परखा। 

निरीक्षण के दौरान नजारत अनुभाग/प्रशासनिक अधिकारी पटल की जीपीएफ फाइलों एवं सर्विस बुक अपडेट न रखने पर कड़ी नाराजगी जताई और पत्रावलियों को अपडेट रखने के कड़े निर्देश दिए। वही आईजीआरएस पटल सहायक को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त आवेदन के निस्तारण में जनपद चंदौली की बेहतर प्रदर्शन की रैंकिंग सुनिश्चित रखने हेतु सम्बंधित विभागाध्यक्षों से टाइम लाइन के भीतर प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का गुणवत्तापरख निस्तारण तत्काल किया जाए, डिफाल्टर की श्रेणी में न आने दे। 

खान विभाग के निरीक्षण में उन्होंने रायल्टी, मिट्टी खनन लाइसेंस, ओवरलोड वाहनों, ईट भट्टों की रायल्टी सम्बन्धित कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही निर्देशित कया कि शासन के मंशानुरूप अंडरलोड वाहन ही जनपद में भ्रमण हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश खान अधिकारी को दिए। आपदा प्रबंधन पटल के निरीक्षण के दौरान कहा कि आपदा से संबंधित प्राप्त आवेदन को टाइम लाइन के भीतर संबंधित अधिकारीगण से फोन और पत्रावलियों के माध्यम से तीव्रता से निस्तारण सुनिश्चित करें, इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *