06
Mar
राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-फरवरी 2025) के पहले ग्यारह महीनों के दौरान प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। ब्लास्ट फर्नेस-1 (बी.एफ.-1) और ब्लास्ट फर्नेस-5 (बी.एफ.-5) ने क्रमश: रिकॉर्ड तोड़ 9,13,292 टन और 28,47,561 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया, जो अप्रैल-फरवरी में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ निष्पादन है। बी.एफ.-5 ने पिछले वर्ष की इसी अवधि (सी.पी.एल.वाई.) की तुलना में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने कुल 19,58,063 टन हॉट रोल्ड क्वायल को रोल किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि…
