16
Apr
राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) ने सेल की खदानों को थोक में विस्फोटकों की आपूर्ति के लिए 11 अप्रैल, 2025 को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आई.ओ.सी.एल.) के साथ सहयोग ज्ञापन (एम.ओ.सी.) पर हस्ताक्षर किए हैं। कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार और कार्यपालक निदेशक (खान), एम.पी.सिंह की उपस्थिति में सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर सेल और आई.ओ.सी.एल. दोनों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। आर.एस.पी. की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों में मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), राजीव सहगल, महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), समीर कुमार राय, महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन),एम.श्रीनिवास, महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), अजय शुक्ला, महा…
