अश्लील वीडियो वायरल कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल 

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र बेलखरा गांव में वायरल वीडियो के बाद आत्म हत्या करने वाली लड़की के आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की  आठ फरवरी को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पुत्री की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने तथा आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी।  पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा  द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अहरौरा को निर्देश दिए गए ।  वांछित अभियुक्त अंश प्रजापति पुत्र मुखराम निवासी पकरी का पोखरा थाना राबर्टसगंज सोनभद्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में की बताया की वह उस लड़की से प्यार करता था उसकी शादी दूसरे जगह होने पर उसको अच्छा नहीं लगा और उसने विडियो वायरल कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *