17
Feb
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने परिचालन दक्षता और संसाधन उपयोग को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, आरएसपी में निर्माण, संचालन और रखरखाव (सीओएम) के आधार पर 2 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) पेलेट प्लांट की स्थापना के लिए मेसर्स उड़ीसा मेटालिक्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स रोजमेरी स्पोंज एवं इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कंसोर्टियम के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। अनुबंध पर 14 फरवरी को आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) सम्मलेन कक्ष में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ), पिनाकी चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (रखरखाव), एस एस रॉयचौधरी, मुख्या महाप्रबंधक (ईएमडी), …