21
Feb
राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयत्र (आरएसपी) द्वारा 19 फरवरी को कुआरमुंडा प्रखंड के रतखंडी गाँव के रतखंडी सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय (खड़ियाटोला) में बहु-विषयक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) विभाग द्वारा आरएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (एमएंडएचएस) विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. जयंत आचार्य, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. (श्रीमती) प्रतिभा सारंगी, महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर), सुश्री मुनमुन मित्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर), श्री बी मलिक, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर), श्री ए एन पति, प्रबंधक (सीएसआर), सुश्री ऋचा सुधीरम और आरएसपी के…