05
Feb
झंडा दिखाकर रवाना करने का समारोह युवा प्रशिक्षुओं के लिए एक आशाजनक यात्रा की शुरुआत का प्रतीक राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के रोजगार संवर्धन कौशल कार्यक्रम के तहत 30 पर्श्वांचल युवाओं को केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी), भुवनेश्वर में छह महीने के कौशल विकास आवासीय पाठ्यक्रम के लिए प्रायोजित किया है। पर्श्वांचल विकास संसथान के सीएसआर विभाग में आयोजित विदाई समारोह में, मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल), एतवा उराँव ने छात्रों को भुवनेश्वर ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे उनके करियर विकास में एक रोमांचक नए चरण की…
