10
Feb
रांची । बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोराबादी में कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘ कोल इंडिया रांची मैराथन 2025’ का शानदार समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित मैराथन में इस वर्ष 10,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया। यह आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और AIMS (Association of International Marathons and Distance Races) द्वारा प्रमाणित किया गया था। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, झारखंड, एस.एन. पाठक; अध्यक्ष, सीआईएल, पीएम प्रसाद; पूर्व अध्यक्ष, सीआईएल, प्रमोद अग्रवाल;सीएमडी, सीसीएल, निलेंदु कुमार सिंह; सीएमडी, ईसीएल, सतीश झा;पूर्व सीएमडी सीसीएल /निदेशक…
