14
Feb
सरसों के पीले फुल और हरियाली से रंगी धरती मोह रही सबका मन सोनभद्र। बसंत की मादकता का रंग अब फागुनी माहौल में घुलने लगा है। मौसम परिवर्तन के साथ ही हल्की गुलाबी जाडे़ की वजह से माहौल फागुनी माहौल में सराबोर दिख रहा है। फाल्गुन मास भी शुरू हो गया है। पतझड़ के चलते झाड़-झंखाड़ में तब्दील हो चुके पेड़-पौधों में फुटती नई-नई कपोलें प्रकृति के रूप मेेें निखार ला रही है। लालिमायुक्त यह कपोले सभी को आकर्षित कर रही है। इन दिनों धरती का रंग पूरी तरह निखरा हुआ है। खेतों में दूर-दूर तक फैले सरसों के पीले…
