27
Jan
अंदर फंसे दो लोगों को पुलिस ने निकाला बभनी(सोनभद्र)। क्षेत्र के नधीरा गांव में सोमवार की सुबह रिहंद परियोजना से राख लेकर जा रही हाईवा ट्रेलर में भिड़ गई। हादसे में एक की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल गाड़ी में फंसे हुए थे मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक बीजपुर ने बताया कि एक की मौके पर ही मौत हो गई थी दो गाड़ी के केबिन में फंसे थे जिन्हें बभनी पुलिस की सहायता से बाहर निकाला जा सका। बीजपुर से आश्रम की ओर हाईवा राखड़ लेकर जा…