ऊंचाहार, रायबरेली। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मानते हुए, एनटीपीसी ऊँचाहार में ‘रन फॉर यूनिटी’ वाकाथन का आयोजन किया गया। यह आयोजन सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया। शुभारंभ मे एनटीपीसी ऊँचाहार के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक आशुतोष विश्वास, दिलीप कुमार साहू, तथा एस. यू. हरिदास ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव भी उपस्थिति रही।
परियोजना प्रमुख ने इस अवसर पर उपस्थित एनटीपीसी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई, जिससे एकता और अखंडता के प्रति सभी की प्रतिबद्धता पुनः सुदृढ़ हुई। इसके साथ ही, सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भ्रष्टाचार उन्मूलन शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सभी विभागों के कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। सभी विभागाध्यक्षों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी सफल बना दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

