रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार में मूंज क्राफ्ट प्रदर्शनी एवं सेल का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ऊंचाहार परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने किया। पुरवारा ग्रामसभा की महिलाओं द्वारा मूंज से तैयार किए हस्तनिर्मित विभिन्न घरेलू उपयोग के उत्पादों की अतिथियों सहित सभी ने भूरि भूरि सराहना की तथा बड़ी संख्या में उत्पादों को खरीदकर ग्रामीण महिलाओं का हौसला बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत उक्त महिलाओं को मूंज से बनने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण दिलाया गया था। प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं ने अपना व्यवसाय शुरू किया और एनटीपीसी परिसर में भी प्रदर्शनी लगाई जिसमें उत्पादों की जमकर बिक्री हुई। एनटीपीसी की इस पहल से कई परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिली। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि एनटीपीसी के प्रयासों से उनके स्वावलंबन और कौशल को नया आयाम मिला है। इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, सीएमओ डॉ मधु सिंह सहित लेडीज क्लब की पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से ग्रामीण महिलाओं का उत्साहवर्धन हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।