ऊंचाहार। भाषा, किसी भी राष्ट्र की सामाजिक, सांस्कृतिक धरोहर की संवाहक होने के साथ ही एकता, अखंडता एवं परस्पर संवाद की महत्वपूर्ण कड़ी होती है। उक्त विचार एनटीपीसी ऊंचाहार में हिंदी पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किए। श्री श्रीवास्तव ने एनटीपीसी कर्मचारियों को हिंदी में काम करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि ऊंचाहार परियोजना भाषाई दृष्टि से ‘ क ‘ क्षेत्र में आती है इसलिए हिंदी में ही कार्य करें। आधिकारिक ई मेल भेजने, प्रदीप में हिंदी का प्रयोग तथा हिंदी में प्राप्त पत्रों का उत्तर अनिवार्य रूप से हिंदी में ही देकर हिंदी का प्रचार प्रसार करें। महाप्रबंधक (प्रचालन) दिलीप कुमार साहू ने एनटीपीसी के सीएमडी का हिंदी दिवस संदेश पढ़ा तथा मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए भावी कार्यक्रमों में जनसहभागिता की अपील की। वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) आदेश कुमार पांडेय ने संचालन करते हुए हिंदी पखवाड़े के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। श्री पाण्डेय ने बताया कि एनटीपीसी टाउनशिप के सभी निवासियों, एनटीपीसी कर्मियों के लिए हिंदी के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निबंध, स्लोगन, आलेखन, स्वरचित गीत, लोकगीत, नोटिंग, ड्राफ्टिंग जैसी प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। समारोह में सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
