31
Jan
हजारीबाग, – पकरी बारवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट (PB-CMP) ने अपनी 100वीं माइन/पिट सुरक्षा समिति की बैठक का सफल आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब ने की। बैठक में NTPC, थ्रिवेनी सैनीक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (TSMPL), CBCMP और KDCMP के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान, 30 सितंबर 2016 को हुई पहली सुरक्षा समिति बैठक के बाद से हासिल की गई प्रमुख सुरक्षा उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया। समिति ने सुरक्षा मानकों को लगातार बेहतर बनाने और खनन कार्यों में सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा की। फैज…