2024 बैच के आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों ने सीएमपीडीआई का दौरा किया

रांची,/ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2024 बैच के 16 प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने ‘‘पेशेवर/व्यावसायिक पाठ्यक्रम’’ के प्रथम चरण के हिस्से के रूप में आज दिनांक 24.01.2025 को सीएमपीडीआई के ‘‘भूविज्ञान संग्रहालय’’ का दौरा किया और (मुख्यालय), रांची में सीएमपीडीआई टीम के साथ बातचीत भी की। इंटरएक्टिव सत्र में, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने  राष्ट्र के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में सीएमपीडीआई और कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जाना और सतत् विकास गतिविधियों, अनुसंधान एवं विकास, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरणीय गतिविधियां, सीएसआर एवं कोयला खनन से जुड़ी विभिन्न प्रौद्योगिकियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सीएमपीडीआई द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं से भी स्वयं को परिचित किया।

भूविज्ञान संग्रहालय के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भूवैज्ञानिक संरचनाओं, भू-आकृतियों आदि, आभासी वास्तविकता (वर्चुअल रियलिटी) और संवर्द्धित वास्तविकता (ऑगमेंटेड रियलिटी) का अनुभव, भूमिगत एवं खुली खदान खनन संचालन, मूल डायनासॉर  जीवाश्म, विभिन्न नमूनों की होलोग्राम छवि आदि का अवलोकन किया।  इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) श् शंकर नागाचारी, वरीय सलाहकार (माइनिंग)  ए0के0 राणा, महाप्रबंधक (टीएस/पीआर)  संजय कुमार दुबे, संस्थान के  अन्य महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान किया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *