पर्यावरण संरक्षण हमारा परम् दायित्व:डीसीपी नीरज पांडेय 

प्रयागराज। भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान के तत्वावधान में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स प्रयागराज में मेधा अलंकरण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवती मां महासरस्वती एवं भारती माँ के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक इंजीनियर हर्ष वर्धन बाजपेयी, अध्यक्ष के रूप में पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट नीरज कुमार पांडेय, महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कौशल्यानन्द गिरी एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं पर्यावरण विज्ञ प्रोफेसर नरसिंह बहादुर सिंह, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट परितोष द्विवेदी, मेजर कलसी के संस्थापक सदस्य हरदेव सिंह आदि विशिष्ट जन का सानिध्य प्राप्त हुआ। विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार के चतुर्दिक नेतृत्व में कार्यक्रम अपने अभीष्ट को प्राप्त हुआ। 

संस्थान के राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चंदेल ने अतिथियों का सम्मान कराया। मंच का संचालन मृदुल बाजपेयी ने किया। नीरज पांडे ने भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान द्वारा लोकोपकारी कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए बारम्बार उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। महामंडलेश्वर कौशल्यानन्द ने अपील करते हुए लोगो का आह्वान किया कि अपने समस्त कार्यो में वृक्षारोपण और प्रकृति के लिए समय आरक्षित कीजिए। परितोष द्विवेदी, नरसिंह बहादुर सिंह, हरदेव ने विद्यार्थियों को अपने प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में निबंध एवं विचार प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता के विजेताओं का संस्थान सम्मान कराया। पुरस्कार प्राप्त करने वालो में शिवार्चित पाठक, देविका सिंह, आशीष कुमार, अदिति पांडेय आदि रहे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के संयोजक एवं निर्णायक सरोज कुमार दुबे विभागाध्यक्ष संस्कृत को समस्त अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार, व्यवस्था प्रमुख दीपक यादव, अवनीश सिंह चंदेल, संदीप गुप्ता, प्रितांक श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *