02
Dec
दर्लीपाली ।एनटीपीसी दर्लीपाली ने 29 नवंबर 2025 को होटल मेफेयर, झारसुगुड़ा में अग्रणी मीडिया हाउस प्रमेय और न्यूज़7 द्वारा आयोजित सीएसआर कॉन्क्लेव के दौरान एक समन्वित और समुदाय-केंद्रित सीएसआर ढांचे के महत्व पर ज़ोर दिया। इस कार्यक्रम में झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ ज़िलों के प्रमुख उद्योग प्रतिनिधि और कॉर्पोरेट घराने एक साथ आए, और इसकी अध्यक्षता कलेक्टर-सह-ज़िला मजिस्ट्रेट, झारसुगुड़ा ने मीडिया जगत के वरिष्ठ सदस्यों के साथ की। पैनलिस्ट के रूप में भाग लेते हुए, एनटीपीसी दर्लीपाली के परियोजना प्रमुख, फैज़ तैय्यब ने परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में सीएसआर प्रभाव को मज़बूत करने पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने इस बात पर…
