भदोही। मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड कार्यालय अभोली का निरीक्षण किया I निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ विकासखंड पर उपस्थित पाए गए I मौके पर गोवंशों की सुपुर्दगी, राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त के अंतर्गत उपलब्ध धनराशि का नियमानुसार व्यय करने, निर्माणाधीन खाद्यान्न गोदाम,पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, आर आर सी सेंटर को समय अंतर्गत पूर्ण कराए जाने,जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत एक्सेल शीट पर विवरण भरे जाने, प्रधानमंत्री आवास के सर्वे की प्रगति बढ़ाने तथा निर्माणाधीन आवासों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने, सोशल सेक्टर के अंतर्गत लंबित आवेदनों का निस्तारण कराने तथा ग्रांट रजिस्टर के अनुसार उपलब्ध धनराशि का नियमानुसार सदुपयोग कराए जाने हेतु खंड विकास अधिकारी अभोली को निर्देशित किया गया I

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।