स्टेट हाइवे टोल रोड के किनारे पानी जमा होने से हुआ हादसा, आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड किया जाम
घर का इकलौता चिराग था आनंद, पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
अहरौरा, मिर्जापुर/ (जी.जी. न्यूज)। वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित बाराडीह गांव के सामने स्टेट हाइवे टोल पर सड़क की आधी पटरी तक पानी बहने के कारण मगंलवार को साय छः बजे कुदारन से अहरौरा की तरफ आ रहे स्कूटी सवार तीन लड़कों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई दो का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी 18 वर्षीय आनंद कुमार साहनी पुत्र स्व केसर साहनी,18 वर्षीय ऋषि कुमार पुत्र हरिबंश,18 वर्षीय साहिल यादव पुत्र खुद्दी यादव एक ही स्कूटी से अपने गांव घाटमपुर से अहरौरा की तरफ जा रहे थे बाराडीह गांव के सामने स्टेट हाइवे की आधी पटरी पर पानी बहने के कारण पानी से बचने के लिए रोड के किनारे जाना चाहे इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे आनंद साहनी की मौके पर ही मौत हो गई और ऋषि तथा साहिल घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग स्टेट हाइवे अथारिटी और टोल प्लाजा के विरुद्ध यह आरोप लगाते हुए रोड जाम कर दिया की आने जानें वालो वाहनों पर टोल तो वसूला जा रहा है लेकिन वाराडिह गांव के सामने रोड के किनारे बनी नाली जो जाम हों गई है उसको साफ नही कराया जा रहा है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया और मृतक आनंद साहनी के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया वही घायल ऋषि व साहिल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी नगर अविनाश त्रिपाठी ने बताया की शव को कब्जे में ले लिया गया है। आवागमन शुरु करा दिया गया है वही ट्रक की तलाश की जा रही है।
घर का इकलौता चिराग था आनंद, पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
विप्पति आती हैं तो चारों तरफ से आती है शायद यहीं हुआ है आनंद के साथ। बाराडीह में सड़क दुर्घटना में मृत 18 वर्षीय आनंद साहनी घर का इकलौता पुत्र था आनंद के पिता केसर साहनी की लगभग दस वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है एक छोटी बहन है।
आनंद की मां के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
