10
May
भदोही । बाल श्रम रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश मे बाल श्रम के विरुद्ध अभियान के तहत श्रम नहीं शिक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान किया गया जिसके तहत अभोली ब्लॉक के विभिन्न इंटर कॉलेज में बच्चों व युवाओं के द्वारा बाल श्रम की रोकथाम के लिए युवाओं से शपथ व हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया जिसमें पारसनाथ बालिका इंटर मीडिएट कॉलेज भिखमापुर अभोली भदोही,श्री मती शान्ति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज कनकपुर भदोही और कंपोजिट विद्यालय मतेथू विकास खण्ड अभोली भदोही से लगभग 590 युवाओ ने शपथ व हस्ताक्षर अभियान में शामिल रहे। बच्चों और युवाओं को बताया गया की आप…
