27
Jan
रांची, । सीएमपीडीआई द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में 10 लाख मीटर ड्रिलिंग के मुकाबले दिसम्बर, 2024 तक 6.28 लाख मीटर ड्रिलिंग की गयी है जिसमें से 2.90 लाख मीटर विभागीय संसाधन के जरिए हुई है। साथ ही 400 लाइन किलोमीटर 2डी/3डी सिस्मिक सर्वे के विभागीय लक्ष्य के मुकाबले दिसम्बर, 2024 तक 232 लाइन किलो मीटर सिस्मिक सर्वे किया जा चुका है। 26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडा फहराने के पश्चात् अपने अभिभाषण में उक्त बातें सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने कहीं। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/ईएस) अजय कुमार,…