19
May
रेनुसागर, सोनभद्र, । हिन्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह के दिशा निर्देशन में शनिवार को हिंडालको रेनुसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जूनियर हाई स्कूल पडरवा के परिसर में "फायर सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम" का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं को रोकने और लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति सजग बनाना था। इस अवसर पर हिंडालको सुरक्षा विभाग के राकेश बैसवार एवं राम सुभग द्वारा ग्रामीणों को अग्नि सुरक्षा के बुनियादी नियमों, आग लगने पर की जाने वाली त्वरित कार्रवाई और प्राथमिक उपचार…
