राउरकेला । शनिवार को मंथन कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक समारोह में, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी सह अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल), आलोक वर्मा ने राउरकेला के दो असाधारण हॉकी खिलाड़ियों शिलानंद लाकड़ा और नीलम संजीव खेश को सम्मानित किया। ये खिलाड़ी हाल ही में पुरुष हॉकी एशिया कप में विजयी जीत दर्ज करने और स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। शिलानंद, सेल हॉकी अकादमी के पूर्व छात्र हैं।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), विश्व रंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (खान,ओजीओएम,सीएमएलओ), एम. पी. सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), एस पालचौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर), टी. जी. कानेकर, एसएचए के प्रशिक्षक और आरएसपी के संयंत्र एवं खेल विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कैडेटों को बधाई देते हुए, डीआईसी ने कहा, “हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। हमारे इस्पात संयंत्र, इस्पात नगरी और हमारे देश के लिए गौरव लाते रहें।” उन्होंने आगे कहा, “सेल हॉकी अकादमी (एसएचए) और बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम (बीपीएचएस) के उन्नयन के लिए एक सुपरिभाषित रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी युवा प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और अनुभव मिले।” अन्य सभी कार्यपालक निदेशक भी निदेशक प्रभारी के साथ कैडेटों को बधाई देने में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में, कानेकर ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियों के बारे में बताया। शिलानंद और नीलम ने अपने अनुभव साझा किए और आरएसपी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। सेल हॉकी अकादमी के प्रशिक्षक राजू कांत सैनी और ए.के. द्विवेदी भी समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (जनसंपर्क) एवं संचार मुख्य, मती अर्चना सत्पथी ने किया। गौरतलब है कि शिलानंद ने भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, विशेष रूप से चीन के खिलाफ सेमीफाइनल में, जहां उन्होंने टीम को 7-0 की शानदार जीत दिलाई और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा, पुरुषों की एशिया कप हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत ने गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 गोल से हराया। शिलानंद और नीलम के साथ, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी अमित रोहिदास को भी सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
