गौतमबुद्ध नगर। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि थिरुवनंतपुरम (केरल) में आयोजित टस्कर राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 समारोह में एनटीपीसी दादरी को तीन श्रेणियों में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार देश के प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है, जहां विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों , निजी कंपनियों, स्टार्टअप्स और उद्यमी विचारों के साथ देशभर से संस्थाएं भाग लेती हैं।

कड़े प्रतिस्पर्धात्मक मूल्यांकन के बीच एनटीपीसी दादरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निम्नलिखित श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए: गोल्ड पुरस्कार : राजभाषा प्रचार-प्रसार
गोल्ड पुरस्कार : ग्रामीण खेलों के प्रोत्साहन में उत्कृष्टता
सिल्वर पुरस्कार : सामाजिक प्रभाव आधारित लघु फिल्म
इन पुरस्कारों का वितरण सांसद डॉ. शशि थरूर (थिरुवनंतपुरम) द्वारा किया गया, जो इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे। एनटीपीसी दादरी की ओर से जनसंपर्क अधिकारी सुयश ठाकुर ने ये सम्मान स्वीकार किए।
यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि एनटीपीसी दादरी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि भाषा, संस्कृति, खेल और सामाजिक बदलाव के क्षेत्रों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह सफलता पूरे एनटीपीसी परिवार के लिए गर्व का विषय है और भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।