ओडिशा की बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने की दिशा में एक और कदम
तालचेर, । एनटीपीसी तालचेर थर्मल ने अपनी प्रमुख कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल “गर्ल एम्पावरमेंट मिशन 2025” का भव्य शुभारंभ किया। यह पहल ग्रामीण समुदायों की बालिकाओं के समावेशी विकास और सशक्तिकरण के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से दर्शाती है।
एक माह तक चलने वाली यह आवासीय पहल, चार ग्राम पंचायतों की आठ सरकारी स्कूलों से चयनित 40 बालिकाओं के जीवन को रूपांतरित करने का लक्ष्य रखती है। इस मिशन के अंतर्गत छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, जीवन-कौशल प्रशिक्षण और संरचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अरिंदम सिन्हा, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र-II), तथा श्रीमती रुपाली सिन्हा, अध्यक्ष, वसुधा महिला मंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। इनके साथ विजय चंद, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी तालचेर थर्मल, श्रीमती विभा अग्रवाल, अध्यक्ष, सागरिका लेडीज़ क्लब, एवं एनटीपीसी तथा स्थानीय प्रशासन के अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे।

इस अवसर पर आस-पास के सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम की समावेशी भावना को और प्रबल किया।
इस अवसर पर विजय चंद ने कहा: “तालचेर थर्मल का यह मिशन हमारी आस-पास की बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। बीते वर्षों में हम लगभग 250 बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला चुके हैं, और इस वर्ष GEM 2025 के माध्यम से 40 और बेटियों को लाभ मिलेगा। हमारा विश्वास है कि ऐसी केंद्रित पहलों के माध्यम से हम एक अधिक समावेशी और समानतापूर्ण समाज की नींव रख सकते हैं — जहां हर बेटी को आगे बढ़ने, नेतृत्व करने और सपने साकार करने का अवसर मिले।”
मुख्य अतिथि अरिंदम सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा: “गर्ल एम्पावरमेंट मिशन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि परिवर्तन का एक सशक्त मंच है। इन बेटियों की क्षमता में निवेश कर, एनटीपीसी नेतृत्व, आत्मविश्वास और आशा को प्रोत्साहित कर रहा है — जो परिवारों, समुदायों और आने वाली पीढ़ियों तक प्रभाव डालेगा।”
गर्ल एम्पावरमेंट मिशन NTPC की उस दूरदर्शिता का सजीव प्रतीक है, जो बालिकाओं में आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता और आत्मबल विकसित करने का मार्ग प्रशस्त करता है। इन बालिकाओं के मन, शरीर और सपनों का पोषण कर, NTPC तालचेर थर्मल संभावनाओं के बीज बो रहा है — ताकि आने वाला भविष्य और अधिक उज्ज्वल, सशक्त और समावेशी बन सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।