*शिक्षकों, छात्रों की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर देने के दिए निर्देश*
चन्दौली । जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बचें हुए विद्यालयों में बाउंड्री निर्माण कार्य, फर्नीचर, दिव्यांग शौचालय आदि का कार्य कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषजनक प्राप्त न होने पर उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि निर्धारित पैरामीटर से असंतृप्त विद्यालयों में बाउंड्री वॉल, विद्युत संयोजन, फर्नीचर,जर्जर भवनों की नीलामी,दिव्यांग शौचालय संबंधित जो भी कमियां है उसको जल्द से जल्द पूर्ण करें जिन भी विद्यालयों में टाइलीकरण नहीं हुआ है वहां कार्य तत्काल पूर्ण करा ले। जिस भी शौचालय में रनिंग टैप वाटर की व्यवस्था नहीं है वहां एबीएसए बीडीओ से समन्वय कर उक्त कार्य को पूर्ण करें।
कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र एवं ऐसे अन्य विकास खंडों, जहां अभी कायाकल्प के कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उनकी वास्तविक समस्या का पता लगाते हुए ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कायाकल्प के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके लिए निर्धारित विद्यालयों की निरीक्षण कार्यों को अवश्य करने को कहा। इसके अलावा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों का बेहतर माहौल बनाने को भी कहा जिससे छात्र विद्यालय आने हेतु आकर्षित हो सके। साथ ही शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के साथ ही छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली संतोषजनक न प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुवे निर्देशित किया कि आप विभागीय कार्य में रुचि से कार्य करे और खुद फील्ड में निकल कर स्कूलों की व्यवस्था को देखे अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित करे । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक अगले सप्ताह पुनः की जाएगी,सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने अपने कार्य क्षेत्रों के स्कूलों के जिन जिन पैरामीटर पे कार्य अपूर्ण है उनकी सूची प्राप्त कर ले।ताकि अगली बैठक के दौरान उन्हीं पैरामीटर्स पर समीक्षा कर धीमी प्रगति के कारणों सही जानकारी प्राप्त कर उसको निस्तारित करते हुवे कार्य को गति देते हुवे जल्द पूर्ण किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय,उप जिलाधिकारी/(ओ०सी ) अविनाश कुमार ,जिला विद्यालय निरीक्षक दलशिंगार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारीगण, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।